छठा मील पर 50 वर्षो से दुकान चला रहे दुकानदारों ने लगाई सरकार से गुहार

राजधानी के सीतापुर रोड छठा मील लखनऊ में लगभग 50 सालों से व्यापार कर रहे व्यापारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का अन्याय का आलम कुछ इस तरह से हो गया है कि लखनऊ में लगभग सैकड़ों दुकानें व दुकानदारों को बेरोजगार किया जा रहा है चर्चा आज के संवादाता को दुकानदारों

राजधानी के सीतापुर रोड छठा मील लखनऊ में लगभग 50 सालों से व्यापार कर रहे व्यापारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार  व  केंद्र सरकार का अन्याय का आलम कुछ इस तरह से हो गया है कि लखनऊ में लगभग सैकड़ों दुकानें व  दुकानदारों को  बेरोजगार किया जा रहा है चर्चा आज के संवादाता को दुकानदारों ने अपनी दुख भरी कहानी बताई कि लगभग 50 सालों से हम लोग दुकान चलाकर के अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं वहां पर भारी संख्या में उपस्थित दुकानदारो ने रोष व्यक्त करते हुए  बहुत ही दुख के साथ बताया कि हमारे परिवार का एकमात्र सहारा दुकान ही है हमसभी के परिवार को पालन करने के लिए यही दुकान एकमात्र साधन है

हम नही कहते कि सरकार विकास न करे बल्कि सरकार विकास करें  लेकिन हम लोगों को कहीं न कहीं रोजगार भी दे जिससे हम सभी खुद का व परिवार का पेट पाल सके इस दुकान से ही हम लोगो का भरण-पोषण हो पाता है योगी सरकार व मोदी सरकार से दुकानदारों ने यह गुहार  लगाई है कि  हमको कहीं अन्य जगह पर जगह देकर रोजगार दिलाने की दिलाएं नहीं तो हम लोगों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसके ज़िम्मेदार भी सरकार ही होगी क्यों कि जब हमारी दुकानों को हटा दिया जाएगा तो हम और हमारे परिवार के पास भूखे मरने के अलावा कोई चारा नही रह जायेगा अतः योगी व मोदी सरकार से हम सभी छठा मील के दुकानदारों की प्रार्थना है कि हम सभी के परिवार के जीवन को बर्बाद होने से बचाने के लिए यथासम्भव सहायता प्रदान करे।

About The Author: Swatantra Prabhat