झमाझम बारिश की फुहार और ठंडी हवाओं ने भी देवताओं की प्रसन्नता

अमानीगंज अयोध्या शिवरात्रि के शुभ दिन में जहां मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा पूरे दिन लगा रहा वहीं झमाझम बारिश की फुहार और ठंडी हवाओं ने भी देवताओं की प्रसन्नता का सबूत दे डाला। कुमारगंज क्षेत्र के ग्रामसभा बवां स्थित महर्षि बामदेव (ठाकुरद्वारा) जिसकी महिमा पावन ग्रंथ रामचरितमानस में भी उल्लेखनीय है । इस पावन धाम में

अमानीगंज अयोध्या

शिवरात्रि के शुभ दिन में जहां मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा पूरे दिन लगा रहा वहीं झमाझम बारिश की फुहार और ठंडी हवाओं ने भी देवताओं की प्रसन्नता का सबूत दे डाला। 
कुमारगंज क्षेत्र के ग्रामसभा बवां स्थित महर्षि बामदेव (ठाकुरद्वारा) जिसकी महिमा पावन ग्रंथ रामचरितमानस में भी उल्लेखनीय है । इस पावन धाम में हजारों शिव भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया तथा हर हर महादेव के जोरदार जयकारे से यह मंदिर गूंजता रहा। 
अमानीगंज बाजार में भी इस पावन अवसर पर शिव बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गई व क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धार्मिक अनुष्ठान तथा कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ एवं मेले लगे। महाकाल के भक्तों में इस दिन काफी उत्सुकता नजर आयी ।

About The Author: Swatantra Prabhat