लखनऊ खण्ड स्नातक चुनाव में बृजेश सिंह पर कांग्रेश ने जताया विस्वास मिला टिकट।

लखनऊ/रायबरेली- लखनऊ खण्ड स्नातक चुनाव में कांग्रेस ने बृजेश कुमार सिंह को अपना प्रत्यासी घोषित किया भाजपा,सपा पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुके है, बृजेश सिंह कई महीने से लगातार सक्रिय है, खनऊ,बाराबंकी,हरदोई, सीतापुर,रायबरेली,और लखीमपुर खीरी में लगातार ब्यापक जनसम्पर्क जारी है,ब्रजेश सिंह लगातार स्नातकों,बेरोजगारों की समस्याओ को मजबूती से उठाते रहें हैं,जिनका समर्थन भी लगातर बृजेश सिंह

 लखनऊ/रायबरेली- लखनऊ खण्ड स्नातक चुनाव में कांग्रेस ने बृजेश कुमार सिंह को अपना प्रत्यासी घोषित किया 
भाजपा,सपा पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुके है, बृजेश सिंह कई महीने से लगातार  सक्रिय है, खनऊ,बाराबंकी,हरदोई, 
सीतापुर,रायबरेली,और लखीमपुर खीरी में लगातार ब्यापक जनसम्पर्क जारी है,ब्रजेश सिंह लगातार स्नातकों,बेरोजगारों की समस्याओ को मजबूती से उठाते रहें हैं,जिनका समर्थन भी लगातर बृजेश सिंह को मिल रहा है।उल्लेखनीय है कि ब्रजेश सिंह को संयुक्त संविदाकर्मी/बेरोजगार जनहित संघर्षों मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया है,जिनकी समस्याओ को ब्रजेश सिंह लगतार उठा रहे है,जिसके तहत  शिक्षक प्रेरको ने पूरी ताकत के साथ इन्हें विधानसभा में भेजने का लक्ष्य बना लिया है।बृजेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हम पर भरोसा जताया इसके लिये हम आभारी है पार्टी नेतृत्व में हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि स्नातकों बेरोजगारों की समस्याओ को मजबूती से उठाया जाय और तमाम समस्याओ का निराकारण हो,उन्हें कहा कि प्रदेश के लाखों प्रेरक-समन्वयक की संविदा बहाली बकाया मानदेय भुगतान, स्नातकों को न्युनतम 19572,अधिवक्ता, वित्तविहीन शिक्षक,पुरानी पेंशन,तमाम शिक्षक भर्ती को पूर्ण कारण सहित तमाम कार्य को प्राथमिकता में निवारण करने का लक्ष्य रखा गया है,मैं पूरी स्नातको,बेरोजारो की संमस्याओ के समाधान करने के लिये दृढ़संकल्पित हूँ,सभी संमस्याओ के निराकरण के लिये ब्लू प्रिंट हमने तैयार कर रखा है,ताकि सभी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके कांग्रेस पार्टी से टिकट होने पर जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह संरक्षक अनूप मिश्रा आशीष गुप्ता (जिला पंचायत सदस्य) उत्कर्ष संजीव पांडे शिवम जितेन्द्र शुक्ला संजय कुमार रवि सिंह रामपुर मथुरा संतराम अन्य सदस्यों ने बधाई दी

About The Author: Swatantra Prabhat