राधा कृष्ण मंन्दिर से अष्टधातु की मूर्तियाँ चोरी, पकड़े गये चोर!

रामपुरा थाना के ग्राम टीहर से राधा कृष्ण मंन्दिर से वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरों ने की चोरी! मूर्तियाँ लेकर जा रहे चोर को दूसरे ग्राम के ग्रामीनो ने पकड़ा, मूर्तियों सहित पुलिस को सौंपा! रामपुरा जालौन रामपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा टीहर से अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्तियाँ रात्रि के अंधेरे

रामपुरा थाना के ग्राम टीहर से राधा कृष्ण मंन्दिर से वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरों ने की चोरी!

मूर्तियाँ लेकर जा रहे चोर को दूसरे ग्राम के ग्रामीनो ने पकड़ा, मूर्तियों सहित पुलिस को सौंपा!

रामपुरा जालौन   रामपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा टीहर से अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्तियाँ रात्रि के अंधेरे में चोरी हुई। कुठौन्द थाना क्षेत्र के ग्राम जमलापुर जुन्नारदार में ग्रामीणों ने सुबह के भुरारे पर चोरों को पकड़ लिया। एक भागने में सफल रहा और दूसरे को मूर्ति सहित ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना रामपुरा के ग्राम टीहर से राधा कृष्ण मंन्दिर से चोरों ने रात्रि के करीब 11.30 बजे के आसपास वर्षों पुरानी अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्तियों को चोरी कर लिया।और सुबह होते होते करीब प्रातः के 4.00 बजे के आसपास कुठौन्द थाना के ग्राम जमलापुर जुन्नारदार के हार में बम्बा के पास आ गये।

तभी किसी ग्रामीण ने खेतों पर जाते बक्त बम्बा के पास बैठे लोगों को देखा। तो उनकी ओर गया, चोरों ने अपनी ओर ग्रामीण को आते देखा तो झोले में रखी मूर्तियों का थैला फैक दियाऔर भागने लगे! ग्रामीण ने चोरों को भागते देखा तो दौड़कर एक चोर को पकड़ लिया और चिल्लाने लगा जिससे फ़सल की रखवाली कर रहे अन्य किसान भी आ गये और मूर्तियां रखे झौले समेत चोर को पकड़कर गांव में लाये। कुछ ग्रामीणों ने कुठौन्द थाना सहित क्षेत्राधिकारी जालौन को सूचना दी। मौके पर पहूंची पुलिस ने बरामद मूर्तियों समेत चोर को अपने कब्जे में ले लिया।और पूछताछ कर जांच में जुट गई। इस बात की सूचना पर तत्काल पहुचे

पत्र्कारो को उसी ग्राम के कुछ दबंग लोगो ने फ़ोटो, वीदियो नही बनाने दिया कहा आप सब यहाँ से जाओ हम मामले को निपटा लेगे! नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने गुप्त रूप से यह भी बताया कि इसमे हमारे यहाँ के भी कुछ लोग शामिल हैं इसीलिये वह बीच बचाव कर रहे हैं और चोर की फ़ोटो नही लेने दी है ! यदि पुलिस तीखी नजर रखेगी तो कुछ और राज खुल सकते हैं! अभी स्पष्ट तो नहीं कहा जा सकता है पर चोर ने ग्रामीण को अपना पता प्रदीप निवासी एको और भागने वाले का बल्लू निवासी एको बताया है, सच नाम तो पुलिस की जांच मे सामने आ जायेगा! फ़िलहाल पत्रकारो को फ़ोटो न लेने देने का कारण समझ मे नही आता है!Attachments area

About The Author: Swatantra Prabhat