प्रदेश की जनता समाजवादी विचारधारा के लोगो को प्रतिनिधत्व की बागडोर सौंप दे

प्रजातंत्र में जनता ही भगवान होती है,जनता ही जमीन पर लाकर खड़ा करती है,मेरी चाहत है कि मै उस जमीन के साथ साथ आप लोगो के दिलो में इसी असीमप्यार और आशीर्वाद के साथ टीका रहूं उक्त कथन विधानमंडल क्षेत्र विकासनिधि के अन्तर्गत गोरखपुरिया मजरे धौरमऊ,मामापुर,एवम् जबरी खुर्द मेंबनी इंटरलॉकिंग रोड़ों का शिलान्यास करने पहुंचे

प्रजातंत्र में जनता ही भगवान होती है,जनता ही जमीन पर लाकर खड़ा करती है,मेरी चाहत है कि मै उस जमीन के साथ साथ आप लोगो के दिलो में इसी असीमप्यार और आशीर्वाद के साथ टीका रहूं उक्त कथन विधानमंडल क्षेत्र विकासनिधि  के अन्तर्गत गोरखपुरिया मजरे धौरमऊ,मामापुर,एवम् जबरी खुर्द मेंबनी इंटरलॉकिंग रोड़ों का शिलान्यास करने पहुंचे सदर विधायक धर्मराज सिंहउर्फ सुरेश यादव ने कही। विधायक धर्मराज ने कहा कि समाजवादी सोच ही देश का विकास हो सकता है,और अब समय आ गया है कि प्रदेश की जनता समाजवादी विचारधारा के लोगो को प्रतिनिधत्व की बागडोर सौंप दे जिससे प्रदेश विकास क्षेत्र में दोबाराअग्रसर हो सके।

उन्होंने कहा कि विकास खंड देवा का सर्वांगीण विकास करने और सदर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए हमेशा से प्रयत्नशील हूं,विकासकी गति को आगे बढ़ाते हुए पूरी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाने का प्रयास किया जा रहा है।   विधायक धर्मराज ने दिल्ली चुनाव नतीजों पर बीजेपी सरकार पर प्रहारकरते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने नफरत नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर मतदान कर धर्म, जाति के नाम पर देश को बाटने वाली शक्तियों को धराशाई करने का काम किया है,

और यही परिवर्तन 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता करने जा रही है,और एक बार फिर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।    विधायक श्री यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार का एक मात्र मकसद दूसरों के द्वारा कराए गए कामों फीता काट कर अपना बताना है,   आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जो की सरकार के अलोकतांत्रिक आचरण का परिणाम है,आए दिन देश महंगाई की मार झेल रहा है,देश का युवा आज भी बेरोजगारी से जूझ रहा है और सरकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान और पाकिस्तान करने में व्यस्त है।

 इससे पहले विधायक श्री यादव ने अपनी पुराने रीति रिवाजों के अनुसार जबरी खुर्द में खलील अहमद, अनीस अहमद, मामापुर में इदरीश अहमदएवम् गोरखपुरिया में राम प्रसाद रावत एवं परदेशी रावत के हाथो फीता कटवाकर सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राम प्रसाद रावत,परदेशी रावत,अनवर अली,ओम प्रकाश रावत, शाहिद अली,शहाबुद्दीन,शेखर श्रीवास्तव,दिनेश रावत,रमेशयादव,विनय यादव,संजय मार,इस्माईल,दिनेश यादव,बिंद्रा गौतम,रामपालरावत,गुड्डू गौतम,नौमिलाल रावत,रूप चन्द्र रावत,प्रेम रावत,छोटेयादव,दिलशाद,दीपक गुप्ता,बाबुल मिश्रा,नौमान मलिक,हिमांशु वर्मा,अमितयादव आनंद,नरेंद्र रावत,राहुल यादव,प्रेम रावत,शौकत अली,शबीर अली,कफील
अहमद,खलील अहमद,अब्दुल हक,हरिनाम रावत,लालजी,बाबू कुरैशी,इलियास अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat