शिक्षा ब्यक्ति का सम्पूर्ण विकास करती है-डॉ.यूनुस

सिरौली गौसपुर बाराबंकी विद्यालय केवल पढाई का केन्द्र न होकर अपितु ब्यक्तिव के सम्पूर्ण विकास का भी कार्य करती है।उक्त बात डाॅ वज्मी यूनुस अध्यक्ष इरम एजूकेशनल सोसायटी ने डी एल एड के फेयर वेल तथा फ्रेशर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होंने कहा कि बच्चों नींद को त्याग कर माता पिता तुम्हें जिस स्थान

सिरौली गौसपुर बाराबंकी विद्यालय केवल पढाई का केन्द्र न होकर अपितु ब्यक्तिव के सम्पूर्ण विकास का भी कार्य करती है।उक्त बात डाॅ वज्मी यूनुस अध्यक्ष इरम एजूकेशनल सोसायटी ने डी एल एड के फेयर वेल तथा फ्रेशर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होंने कहा कि बच्चों नींद को त्याग कर माता पिता तुम्हें जिस स्थान पर देखना चाहता है वंहा तक पंहुच्कर पियरेंट की उम्मीदों पर खरे उतरे पढो और बनो जो इरम काॅलेज की तालीम है उसे आगे बढावें स्कूल का नाम रौशन करे।इस अवसर पर मिस्टर एवं मिश फ्रेशर तथा फेयर वेल की प्रतियोगिता भी हुयी ।बच्चों ने अनेक प्रकार के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये

इनमें नुक्कड़ नाटक गणेश पूंजा आदि का भी मंचन किया गया ।इस मौके पर प्राचार्य डाॅ उदय प्रताप सिंह ने सम्बोधित करते हुये छात्र छात्राओं से कहा कि आप सभी अध्यापक बनकर जिन्दगी के मैदान में नया कदम रखने जा रहे है ऊपर वाले ने आप सभी को मौका दिया है सदुपयोग करें ।उन्होंने कहा कि पैसे का पढाई से ताल्लुक नही बड़े पैसे वालों के बच्चे पढ़ नही पाते तो वंही गरीब का बेटा पैसा न होने के बावजूद पढ़कर आगे बढ जाते है ।इस मौके पर बद्री प्रसाद वर्मा असमा खातून अभय पान्डेय सुरेश कुमार ललित कुमार हिमांशु आलोक आशुतोष आदि उपस्थित थे। संचालन सत्यंम सिंह ने किया ।Attachments area

About The Author: Swatantra Prabhat