अमर सपूतों को रक्तदान कर दी जाएगी श्रद्धांजलि

14 फरवरी को जिला अस्पताल में लगेगा कैम्प उन्नाव। रक्तदान के प्रति सतत जागरूकता अभियान चलाने वाले संगठन लाइफ सेवर्स द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। अध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर ने कॉलेज रोड स्थित सी टेक टेक्निकल कॉलेज में एक बैठक आहूत

14 फरवरी को जिला अस्पताल में लगेगा कैम्प

उन्नाव। रक्तदान के प्रति सतत जागरूकता अभियान चलाने वाले संगठन लाइफ सेवर्स द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। अध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर ने कॉलेज रोड स्थित सी टेक टेक्निकल कॉलेज में एक बैठक आहूत कर बताया कि 14 फरवरी को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह 9 बजे से कैम्प का शुभारंभ होगा।

संरक्षक मनीष सिंह सेंगर ने ब्लड डोनेशन करके शरीर को स्वस्थ रखने के कई उदाहरण देकर स्वेच्छिक रक्तदाताओं का आवाहन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाटेकर ने कहा कि रक्तदान करने वाले सभी दाताओ को सम्मानित किया जाएगा। महासचिव वेद प्रकाश साहू, सहयोगी सुनील कुमार शर्मा ने रक्तदानियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने की अपील की। सभासद राहुल कश्यप, पुष्कर तिवारी, प्रीति चौधरी, संदीप त्रिपाठी, अनुराग दीक्षित आदि बैठक में रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat