जनजागरण यात्रा के तेइसवें दिन धरौंन गांव में जय गुरुदेव सत्संग का हुआ आयोजन

सत्संग में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने हजारों की भीड़ को किया सम्बोधित कबरई-महोबा:-आज गुरुवार कबरई थाना क्षेत्र के धरौंन गांव में जय गुरुदेव सत्संग समारोह आयोजन हुआ जिसमें जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज की चालीस दिवसीय बुंदेलखंड जनजागरण यात्रा के तेइसवें दिन धरौंन गाँव मे सत्संग

सत्संग में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने हजारों की भीड़ को किया सम्बोधित


कबरई-महोबा:-आज गुरुवार कबरई थाना क्षेत्र के धरौंन गांव में जय गुरुदेव  सत्संग समारोह आयोजन हुआ जिसमें जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज की चालीस दिवसीय बुंदेलखंड जनजागरण यात्रा के तेइसवें   दिन धरौंन गाँव मे सत्संग में आये जहाँ पर उन्होंने हजारों भक्तों के समूह को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि चौरासी लाख योनियों से,इस भूल भरम के देश से निकलने का एक ही रास्ता है वह केवल मानव तन है।इस मानव तन में बैठकर हम उस मालिक की भक्ति कर सकते हैं।इसलिए सन्तो,महात्माओं ने मानव तक को हरिमंदिर कहा है।जब भी वह मालिक मिलेगा इसी तन में मिलेगा लेकिन हम जीवों को जब जब यह मौका मिलता है तो अपने कीमती श्वांसों की  पूंजी व्यर्थ के रगड़े झगड़े में गंवा देते हैं।जब उस परम पिता परमात्मा ने जीवों की हालत देखी तो समझा-बुझा कर रास्ता व सहारा देकर जीवों को निजघर लाने के लिए सन्तो महात्माओं को भेजा और भेजते हैं।उन्होंने आकर अपना परिचय बताया कि हम आये वहीं देश से जहाँ तुम्हारा धाम,तुमको घर पहुंचावना एक हमारो काम।


इस अवसर पर संस्था के महामंत्री बाबूराम यादव,उत्तर प्रदेश संगत के अध्यक्ष संतराम चौधरी,बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मृत्युंजय झा,मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नारेन्द्र प्रताप सिंह, बाबूलाल कुशवाहा प्रधान धरौंन,जीतेन्द्र शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकिशोर शुक्ला, रमाकांत परासर,इंद्रपाल सिंह, रामकिशन सिंह, शिवनारायण सिंह कोटेदार, राजाराम मास्टर सहित हजारों श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम मे पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा अगले कार्यक्रम के लिए पचपहरा जिला महोबा के लिए प्रस्थान कर गयी।

About The Author: Swatantra Prabhat