ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा तिंदवारी(बाँदा)। थाना क्षेत्र के छापर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अन्ना मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा

तिंदवारी(बाँदा)। थाना क्षेत्र के छापर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अन्ना मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फतेहपुर जिले के गंगईपार निवासी लवकुश (22) पुत्र मानचित्र मेहनत मजदूरी करता था। वह अपने पड़ोसी रामकेश (33) पुत्र रामकरन, पप्पू (23) पुत्र रहमान के साथ रविवार की रात बांदा से ईटा खाली करने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर गांव जा रहे थे, तभी तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव के समीप सामने से आ रहे अन्ना मवेशियों को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया।

इसमें सवार ट्रैक्टर चालक के अलावा तीनो मजदूर दबकर घायल हो गए। दुर्घटना को देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली सीधी कर सभी घायलों को बाहर निकाला, तब तक
लव कुश की मौत हो चुकी थी। जबकि चालक समेत तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई पवन ने बताया कि लव कुश आठ भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पिता विकलांग है। लव कुश की कमाई से ही घर का खर्च चलता था।

About The Author: Swatantra Prabhat