अवैध परिवहन कर रहे वाहनो से आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं

बगैर रवन्ना के धड़ल्ले फर्राटे भर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली कबरई-महोबा:-भाजपा सरकार अवैध खनन व अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने का ढिंढोरा पीटती नजर आती है लेकिन महोबा जनपद में तो अवैध खनन के साथ साथ अवैध परिवहन का खेल भी बदस्तूर जारी है ।आपको बता दे कि कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव व

बगैर रवन्ना के धड़ल्ले फर्राटे भर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली 


कबरई-महोबा:-भाजपा सरकार अवैध खनन व अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने का ढिंढोरा पीटती नजर आती है लेकिन महोबा जनपद में तो अवैध खनन के साथ साथ अवैध परिवहन का खेल भी बदस्तूर जारी है ।आपको बता दे कि कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव व खरका से होते हुए बगैर रवन्ना के ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक लोकेशन माफियाओं के सहारे खनिज चेक पोस्ट से बचकर बेरोकटोक सीधे मटौंध निकलते हैं जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का भी चूना लगता है और साथ ही ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी ध्वस्त हो रही है और साथ ही आये दिन ग्रामीण इलाकों में बस्ती के अंदर सड़क हादसे होते हैं।


अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व पहरा गांव में बगैर रवन्ना के ट्रैक्टर ट्रॉली में लिए जा रहे गिट्टी के ट्रैक्टर ने गांव के ही एक किसान की भैंस को टक्कर मार दी थी जिससे किसान की भैंस बुरी तरह घायल हो गयी थी जिसकी शिकायत कबरई थाने में दी गयी थी और कबरई पुलिस ने भी उस ट्रैक्टर को पकड़कर मंडी में खड़ा करवा दिया था जहाँ पर सम्बंधित अधिकारियों ने उसको सीज कर दिया था।लेेेकिन कार्यवाही करने के बावजूद गांव से ट्रैक्टरों का निकलना बन्द नही हुआ और आज मंगलवार को भी ट्रक के सामने खड़े ट्रैक्टर में एक ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रक व ट्रैक्टर में काफी नुकसान हो गया हालांकि कोई भी व्यक्ति वहाँ ट्रक के सामने मौजूद नही था जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है कि दिन रात अवैध तरीके से लगभग सौ ट्रैक्टर गिट्टी व मौरंग लेकर फर्राटे भरते रहते हैं।कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे यह लगता है कि अवैध परिवहन का पूरा खेल प्रशासन के सहारे पर ही हो रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat