हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षायें 18 फरवरी से आरंभ

महोबा: – माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा आयोजित होने वाली वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें दिनांक 18 फरवरी 2020 से आरंभ होकर दिनांक 06 मार्च 2020 तक चलेगी।इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

महोबा: – माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा आयोजित होने वाली वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें दिनांक 18 फरवरी 2020 से आरंभ होकर दिनांक 06 मार्च 2020 तक चलेगी।इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों को क्रमवार बताते हुए कहा कि हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 18 फरवरी 2020 से प्रारम्भ होकर 06 मार्च 2020 तक चलेगी।हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा प्रातः 08 बजे से 11ः15 तक एवं शांय कालीन परीक्षा 2ः00 बजे से 05ः15 बजे तक आयोजित होगी।परीक्षा अवधि में मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, इसके लिए परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की गहन तलासी की व्यवस्था की जायेगी।परीक्षा अवधि में परीक्षा व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों से इतर व्यक्तियों का केन्द्र में प्रवेश एवं फोटोग्राफी वर्जित रहेगी।किसी एैसे अध्यापक जिसके पाल्य (पुत्र/पुत्री) उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहे हों उनकी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में न लगायी जायें।और उन्होनें ये भी कहा कि जिस दिन जिस विषय की परीक्षा हो उस दिन उस विषय के अध्यापक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक एवं अवमोचक के रूप में न लगायी जाये, यदि कमरों में श्यामपट दीवार पर लगा हो अथवा पृृथक से श्यामपट की व्यवस्था हो तो उसे चिकनी मिट्टी से पोत दिया जाये।परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र के साथ यथास्थिति कक्षा 9, कक्षा 11 का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी लाना अनिवार्य होगा।परीक्षा में नकल की पृृवत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उ0प्र0 में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 1998 लागू है।उन्होनें सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्षों से हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षायें सी0सी0टी0वी0 कैमरों तथा वायस रिकार्डर युक्त परीक्षा केन्द्रों में सम्पादित करायी जा रहीं है।इस वर्ष से शासन द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों की माॅनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया है।अतः आप सभी का यह दायित्व होगा कि उनके केन्द्र पर स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे, वाइस रिकार्डर तथा राउटर आदि हमेशा 24 घंटे क्रियाशील अवस्था में रहे।इसी क्रम में उन्होनें कहा कि जनपद में तैनात किये गये जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षाओं की दोनो पालियों में स्वयं जाकर केन्द्रों का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।  बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) आर0एस0वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मो0 ओवैश, उपजिलाधिकारी चरखारी राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0सिंह, उप निदेशक कृृषि जी0राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी एम0पी0सिंह सहित जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat