19 जनवरी को वृहत पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा-डीएम महोबा

महोबा-कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया कि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम जैसे आयुष्मान गोल्डन कार्ड,टीकाकरण आदि में अधिकारियों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है।यहां तक

महोबा-कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया कि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम जैसे आयुष्मान गोल्डन कार्ड,टीकाकरण आदि में अधिकारियों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है।यहां तक कि कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा हेतु बनायी गयी जिला,तहसील एवं विकासखण्ड स्तर की टास्क फोर्स की औपचारिक बैठकें भी शतप्रतिशत नहीं संपन्न की गयीं।इस पर डीएम ने कड़ा एतराज जताते हुए सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम, योजनाओं आदि में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें नहीं तो सम्बन्धित के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।इस दौरान उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को वृहत पोलियो टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा जिसमें बूथ लेवल पर पोलियो की खुराक़ पिलायी जाएगी। 20 जनवरी से 24 जनवरी तक एएनएम और आशा बहुएं घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायेंगी और 27 जनवरी को बी-टीम कैंपेन के अंतर्गत शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर सरकार के इस अभियान को सफल बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि हमारे पड़ोसी देश जैसे पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान अभी भी पोलियो से मुक्त नहीं हुए हैं,जबकि हमारा देश 2011 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि पोलियो वायरस बड़ी तेजी से फैलता है और पड़ोसी मुल्कों से आकर यह वायरस हमें प्रभावित न करे इसलिए हम सबको निश्चित अभियान में ही इस दवा को बच्चों को पिलवा देनी चाहिए।इसके अलावा उन्होंने मीजल्स और रूबेला का भी टीकाकरण करवाने की बात कही।इस दौरान उन्होंने अब तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड मात्र 10 % ही बनाये जाने पर रोष व्यक्त किया,कहा कि जनपद में लगभग सवा तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हैं।

उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब किसी बीबी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी,केवल कार्यवाही होगी।उन्होंने जनपद के सभी लाल कार्ड धारकों को सूचित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर अंत्योदय/लाल कार्ड धारकों का सत्यापन किया जा रहा है,जिनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हैं।उन्होंने कहा कि सभी लाल कार्ड धारक लोग अपने-अपने गोल्डन कार्ड सी एस सी के माध्यम से बनवा लें,अन्यथा सत्यापन में न पाए जाने पर उनको गोल्डन कार्ड से बंचित किया जा सकता है।बैठक में डीएम ने सभी सुपरवाइजर एवं एएनएम व आशा बहुओं को निर्देश दिया कि पोलियो बूथ के दिन सभी अपने-अपने निर्धारित बूथ पर प्रातः 9 बजे अवश्य पहुंचे।रैंडम चेकिंग में यदि यह पाया जाता है कि कोई कर्मचारी अपने बूथ पर नहीं पहुंचा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।     बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, सीएमओ डॉ0 सुमन,सीएमएस महिला  डॉ एस के वर्मा,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी जी आर रतमेले,सूचना अधिकारी सतीश यादव,डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि संतोष गुप्ता,समाजसेवी दाऊ तिवारी,रामजी गुप्ता एवं समाजसेविका नेहा चंसौरिया आदि संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat