स्वकर के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर सौंपा डीएम को ज्ञापन ललितपुर। व्यापार मण्डल ने एक बार फिर स्वकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पालिका द्वारा द्वारा शहरी नागरिकों से स्वकर वसूली निन्दा करते हुये, वर्तमान दरों को आधा करने की माँग की है। पालिका द्वारा वसूली को रोकने व डोर टू डोर

नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर सौंपा डीएम को ज्ञापन

ललितपुर। व्यापार मण्डल ने एक बार फिर स्वकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पालिका द्वारा द्वारा शहरी नागरिकों से स्वकर वसूली निन्दा करते हुये, वर्तमान दरों को आधा करने की माँग की है। पालिका द्वारा वसूली को रोकने व डोर टू डोर कचरा के लिए लगाये गये शुल्क को भी वापसी को लेकर घंटाघर पर उग्र प्रदर्शन किया है। नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा घंटाघर पर उग्र प्रदर्शन करते हुये, स्वकर वापसी की माँग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया, जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा स्वकर प्रणाली के अंतर्गत वर्ष 2014 से शहर वासियों से गृहकर व व्यवसाहिक कर वसूल किया जा रहा है। जो पिछले कर से कई गुना अधिक है। उन्होंने ज्ञापन में यह भी बताया कि बुन्देलखण्ड के सबसे पिछले जनपद ललितपुर आता है, यहाँ पर कोई उद्योग व कारखाना नहीं है। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में यह स्वकर प्रणाली गरीबों पर जाजिया कर के समान लग रहा है। व्यापार मंडल द्वारा स्वकर के संबंध में 2014 के पूर्व कई आपत्तियाँ लगायी हैं, जिसका आज तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है। उन्होंने नगर पालिका परिषद से स्वकर प्रणाली को वर्तमान वित्तीय से लागू करते हुये, दरों में 50 प्रतिशत की कटौती की माँग की है। साथ स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कूड़ा उइाने पर पालिका प्रतिमाह होने वसूली व जुर्माने को हटाये जाने की भी माँग की है। ज्ञापन पर नरेन्द्र कडक़ी, महेन्द्र जैन, प्रदीप रिछारिया, राजकुमार जैन, गिरीश पाठक, अनूप ताम्रकार, अजय जैन, नेपाल सिंह, विनय सतभैया, सौरभ कुमार, आशीष, निजाम शाह, धर्मेन्द्र यादव, पप्पू पठान, राजेन्द्र सोनी, अज्जू बाबा, महेन्द्र जैन, राजकुमार राठौर, अंकुर सानू, लखन अग्रवाल, पुनीत देवलिया, राहुल जैन, अमर सिंह बुन्देला, दिलीप चौधरी, सेतु यादव, स्वदेश गोयल, बिजेन्द्र सिंह, राजीव सुड़ेले, अमित जैन, राजेश चन्द्रा, राजकुमार इमलया, विजय, राकेश जौहरी आदि के हस्ताक्षर बताये गये हैं।  

About The Author: Swatantra Prabhat