सफाई कर लोगों को किया स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित

परिक्रमा मार्ग में चलाया स्वच्छता अभियान


चित्रकूट।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा परिक्रमा मार्ग में चलाए जा रहे सफाई अभियान के क्रम में समिति ने सफाई की। समिति के सदस्यों ने कर्वी नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ परिक्रमा मार्ग में सफाई की। 

समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि धर्मनगरी भगवान राम की कर्मभूमि है। इसे साफ-सुथरा रखना यहां के निवासियों व श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी है। बताया कि सफाई के साथ-साथ परिक्रमा मार्ग निवासियों व श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाएं रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि इस अभियान का असर भी देखने को मिल रहा है। 

सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने कूड़ादान रख लिया है तथा श्रद्धालुओं को कचरा उसी में डालने के लिए प्रेरित भी करते है। सफाई अभियान में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, अंजू वर्मा, कृष्णा शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, जानकी कुशवाहा सहित नगर पालिका के कर्मचारी का सहयोग रहा। 

About The Author: Swatantra Prabhat