जन सूचना अधिकार अधिनियम हेतु वेब पोर्टल विकसित

स्वतंत्र प्रभात।प्रयागराज।मुख्यमंत्री के अपेक्षानुसार जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आवेदनों को जन साधारण हेतु एक वेब पोर्टल https://rtionline.up.gov.in विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक पोर्टल के माध्यम से ONLINE आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। वर्तमान समय में राजस्व परिषद के निर्देष के क्रम में जिलाधिकारी, प्रयागराज के आदेष दिनांक 22.06.2020


स्वतंत्र प्रभात।

‌प्रयागराज।


‌मुख्यमंत्री के अपेक्षानुसार जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आवेदनों को जन साधारण हेतु एक वेब पोर्टल https://rtionline.up.gov.in विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक पोर्टल के माध्यम से ONLINE आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

वर्तमान समय में राजस्व परिषद के निर्देष के क्रम में जिलाधिकारी, प्रयागराज के आदेष दिनांक 22.06.2020 के अनुसार कलेक्टेट प्रयागराज में जिलाधिकारी अपीलीय अधिकारी नामित हैं एवं नोडल/जन सूचना अधिकारी(समन्वय) अपर जिलाधिकारी(वि/रा), प्रयागराज को नामित किया गया है। जिला स्तर पर समस्त अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्टेट, समस्त अपर नगर मजिस्टेट, विषेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी(सं0सं0), विषेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी(न0म0पा0), अभिहित अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन, समक्ष प्राधिकारी(न0भू0सीमारोपण), मनोरंजन कर अधिकारी आदि अपने-2 अनुभागों से सम्बन्धित जन सूचना अधिकारी नामित हैं तथा कलेक्टेट मुख्यालय के समस्त ज्येष्ठ/वरिष्ठ सहायक, सहायक जन सूचना अधिकारी नामित हैं।

‌तहसील स्तर पर समस्त उपजिलाधिकारी अपीलीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार जन सूचना अधिकारी एवं समस्त वे नायब तहसीलदार, जिनके कार्यक्षेत्र में तहसील मुख्यालय आता है, सहायक जन सूचना अधिकारी नामित किये गये हैं।
‌ नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे https://rtionline.up.gov.in वेबपोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें।

‌यह जानकारी नोडल/जन सूचना अधिकारी(समन्वय), अपर जिलाधिकारी(वि/रा), प्रयागराज ने दी है।

‌ प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट

About The Author: Swatantra Prabhat