सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किया गया सेनिटाइज़

स्वतंत्र प्रभात लहरपुर (सीतापुर)– तहसील लहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए उप जिलाधिकारी राम दरस राम ने सीएचसी अधीक्षक आनंद मित्रा के नेतृत्व में सीएचसी लहरपुर में संचारी रोगों व कोरोना जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए संपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व 108 102 एंबुलेंस को अग्निशमन विभाग

स्वतंत्र प्रभात

लहरपुर (सीतापुर)– तहसील लहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए उप जिलाधिकारी राम दरस राम ने सीएचसी अधीक्षक आनंद मित्रा के नेतृत्व में सीएचसी लहरपुर में संचारी रोगों व कोरोना जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए संपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व 108 102 एंबुलेंस को अग्निशमन  विभाग की  फायर ब्रिगेड  गाड़ी के द्वारा पूर्ण रूप से सेनीटाइज कराया सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि यदि हम अपने घर के आस-पास जमे हुए गंदे पानी तथा कूड़े के ढेर को नहीं लगने देंगे

आसपास साफ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे जिससे डेंगू  मलेरिया  जैसे घातक  रोगों को जन्म देने वाले मच्छर व अन्य  कीड़े मकोड़े नहीं जन्म लेंगे तो अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है तथा कोरोना से भी बचा जा सकता है जिसके लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर व समय-समय पर हाथ धोने की आदत डालनी होगी तभी हम इस भयानक बीमारी से निजात पा सकते हैं इस दौरान सीएससी के डॉक्टर सुधीर पांडे प्रज्ञा शरण आनंद चीफ फार्मासिस्ट नेहाल अहमद सहित स्वास्थ्य कर्मी व एंबुलेंस स्टाफ मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat