बनारसी साड़ी का कारोबार पड़ा ठप #lockdown effect

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साड़ी कारोबारी हुए निराश व परेशान , कोरौना महामारी के कारण सम्पूर्ण देश मे लोकडाउन किया गया है उसके कारण सभी दुकानों को बंद किया गया है जैसा कि हम जानते है कि बनारसी साड़ी की माँग पूरी दुनिया में है और बनारस ,बनारसी साड़ी की

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी-

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साड़ी कारोबारी हुए निराश व परेशान , कोरौना महामारी के कारण सम्पूर्ण देश मे लोकडाउन किया गया है उसके कारण सभी दुकानों को बंद किया गया है जैसा कि हम जानते है कि बनारसी साड़ी की माँग पूरी दुनिया में है और बनारस ,बनारसी साड़ी की वजह से पूरे विश्व में पहचाना भी जाता है।

जिनके कारण बनारसी साड़ी का कारोबार ठप पड़ गया है लोकडाउन के पहले  जो साडी 1500 की बिक रही थी अब यह हाल है की कोई खरीदार ही नही मिल रहा है जिससे कारोबारियों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है

वाराणसी के एक कारोबारों प्रेमचंद्र मौर्य ने बताया की साड़ी के कारोबारियों को बहुत नुकसान हो रहा है. जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। नहीं तो बनारसी साड़ी आने वाले समय मेें सिर्फ किस्सो कहानियों में सुनने को मिलेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat