भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुमोदन पर वीर विक्रम सिंह योग गुरु संयोजक मनोनीत

स्वतंत्र प्रभात Balrampur– निवासी योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह आई.एन.ओ के बने जिला संयोजक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के गवर्निंग बाडी मेंबर डॉ अनंत बिरादर ने बलरामपुर निवासी योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह को जिला संयोजक नियुक्त किया है।

स्वतंत्र प्रभात

Balrampur– निवासी योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह आई.एन.ओ के बने जिला संयोजक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के गवर्निंग बाडी मेंबर डॉ अनंत बिरादर ने बलरामपुर निवासी योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह को जिला संयोजक नियुक्त किया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने वीरेंद्र विक्रम सिंह के संयोजक बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां कि बलरामपुर योग के क्षेत्र में प्रगति करेगा और बलरामपुर के नौजवानों के प्रेरणा स्रोत बन कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी और योग को बढ़ावा मिलेगा।

इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के सदस्य भी हैं ।श्री सिंह ने पिछले 5 साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा पिछले 2 साल से प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर सराहनीय भूमिका निभाई है। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयूष मंत्रालय के सदसय अनंत बिरादर तथा उत्तर भारत -1 के क्षेत्रीय आयोजक डा .रविंद्र कुमार राणा का आभार व्यक्त करते हुए वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको बखूबी निभाया जाएगा

। सिंह ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -2020 को सफल बनाने के लिए जनपद में बलाक कोरडिनेटर तथा योग परिवारों की संरचना तैयार करके योग दिवस को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी

About The Author: Swatantra Prabhat