हाय रे, लॉकडाउन, बैंक कर्मी ने विकलांग की पासबुक फाडी

मंगलौर। (उत्तराखंड) कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर द्वारा पैसे निकालने आए एक विकलांग व्यक्ति की पासबुक फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। हुआ यूं था कि कोरोनावायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा पेंशन धारकों के खातों में जो पैसे आए हैं उन्हें निकालने के लिए मंगलौर का विकलांग सुरेश पाल भी बैंक

मंगलौर। (उत्तराखंड) कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर द्वारा पैसे निकालने आए एक विकलांग व्यक्ति की पासबुक फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। हुआ यूं था कि कोरोनावायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा पेंशन धारकों के खातों में जो पैसे आए हैं

उन्हें निकालने के लिए मंगलौर का विकलांग सुरेश पाल भी बैंक में गया और वह पैसे निकालने लगा तो बैंक के कैशियर गोपाल ने गुस्से में आकर उसकी पास बुक ही फाड़ डाली। जिसकी शिकायत सुरेश पाल ने शाखा प्रबंधक के.पी सिंह से की तो उसकी कोई बात नहीं सुनी गई।

बाद में निराश होकर सुरेश पाल पुलिस चौकी पहुंचा जहां उसने पासबुक फाड़ने की तहरीर पुलिस को दी। जिसका पुलिस ने बैंक पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी की बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को निपटा दिया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat