उत्तर प्रदेश सरकार PC अपडेट, ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान

लखनऊ। भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा-ACS शाम 6 बजे CM नोडल अफसरों के साथ बैठक करेंगे, रात 8 बजे VC के जरिये फील्ड के अफसरों के साथ बैठक करेंगे-ACSनासिक से आज पहली ट्रेन आज चली है,845 मजदूर लाये जा रहें हैं-ACSCM ने इंफ्रारेड जिलों में उपलब्ध कराये जायेंगे-

लखनऊ। भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा-ACS


शाम 6 बजे CM नोडल अफसरों के साथ बैठक करेंगे, रात 8 बजे VC के जरिये फील्ड के अफसरों के साथ बैठक करेंगे-ACS
नासिक से आज पहली ट्रेन आज चली है,845 मजदूर लाये जा रहें हैं-ACS
CM ने इंफ्रारेड जिलों में उपलब्ध कराये जायेंगे- ACS
प्रदेश में वापस आने वाले सभी मजदूरों का विवरण लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा-ACS
20 जनपदों में एक भी वेंटिलेटर नहीं है,वहां 3 दिनों में वेंटिलेटर खरीदे जायेंगे-ACS
कमन्युटी किचेन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक को सुदृढ किया जाये-ACS
रिटेल की मंडियों को देर तक खोला जाये-ACS
अबतक 35174 FIR दर्ज़ की गयीं हैं-ACS
प्रदेश में 433 हॉटस्पॉट हैं ,45 लाख से ज्यादा जनसंख्या है- ACS
फेक्न्यूज पर सख्ती जारी है,679 मामले संज्ञान में हैं- ACS
300 करोड़ रुपये अबतक बांटी जा चुकी है-ACS
8400 औद्योगिक इकाइयां चल रहीं हैं-ACS
127 नये मामले , सक्रिय मामले-1756, कुल मौते-47, 2455-कुल मामले- PCS हेल्थ

About The Author: Swatantra Prabhat