शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ने नल में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन एवं ज्ञापन

समाजसेवी अनुराधा , वरिष्ठ पार्षद कमलेश ‌सिंह‌ अशोक सिंह , रंजन कुमार, श्रीमती धन्नो देवी ‌,कु जूली , संजय भारतीय , रेखा ,आशा , आरती , भास्कर , सुमन , रीता आदि उपस्थित रहे  


 

स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज  ग़ीन इंडिया फाउंडेशन एवं सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में समाधान दिवस के अवसर पर नेवादा राजापुर मलिन बस्ती के गरीबों के शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ने तथा अमृत योजना के तहत गरीबों के घरों में पानी पीने के लिए लगाए गए नल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जलकल विभाग के महाप्रबंधक की उपस्थिति में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह एवं समाजसेवी अनुराधा ने नगर आयुक को अवगत कराया कि खुले

में शौच करने से शहर को मुक्त करने की योजना के तहत नगर निगम ने नेवादा राजापुर के मलिन बस्ती में नागरिकों को 8000 रूपया देकर शौचालय बनवाया था किन्तु न तो सीवर लाइन से जोड़ा गया और न ही सेप्टिक टैंक बनाया गया, ऐसे हालात में मलिन बस्ती के निवासी खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा है और मानव स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है। अतः अतिशीघ्र मलिन बस्ती के शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ना सुनिश्चित कराना

तथा अमृत योजना के तहत पानी पीने के लिए जिनके घर नल का कनेक्शन नहीं है ‌उन गरीबों के घरों में लगाये गये नल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना अतिआवश्यक समझते हुए आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग है। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज के अध्यक्ष शिवसेवक सिंह, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन की संयोजक

About The Author: Swatantra Prabhat