विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज का जला इनकमिंग फीडर दर्जनों गांवों तक नहीं पहुंची सुबह से विद्युत

अब देखो विद्युत सप्लाई ठीक मायने से कब तक हम लोगों को मिल सके 



स्वतंत्र प्रभात


 अयोध्या मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत 33/11 के0 वी0 बिजली उपकेंद्र में कुमारगंज में लगी इनकमिंग मशीन नंबर दो जल जाने से बुधवार की सुबह से ही दर्जनो गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई  लोग सुबह से ही विद्युत सप्लाई आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन देर शाम तक विद्युत सप्लाई उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाई ऐसा लग रहा है कि आज की रात दर्जन भर गांव अंधेरे में डूबे रहेंगे। क्योंकि इनकमिंग फीडर में लगने वाला उपकरण जिला मुख्यालय पर भी विभाग के पास उपलब्ध नहीं है ,विद्युत विभाग के अधिकारी सामान उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ से संपर्क साध रहे हैं। 33/ 11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज से दर्जनों ग्राम पंचायत

की विद्युत सप्लाई संचालित होती है आज सुबह इनकमिंग मशीन में लगा इनकमिंग उपकरण जल गया। उपकरण के जलने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी पहले तो ठीक करने का प्रयास किए लेकिन जब ठीक नहीं हो पाया तो मामले की जानकारी उपखंड अधिकारी संतोष कुमार को दी। सुबह से ही विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपकरण के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाते रहे लेकिन कहीं पर उपकरण उपलब्ध नहीं हो सका। विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं उप खंड अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि जले उपकरण के लिए लखनऊ से संपर्क किया जा रहा है जैसे उपलब्ध हो जाएगा तत्काल ठीक करवाया जाएगा फिलहाल उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कोई की जाएगी।

विद्युत उपभोक्ता वेद प्रकाश, प्रेम कुमार, ओम प्रकाश, द्वारिका प्रसाद जमुना दिनेश कुमार समेत कई विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि जैसे ही हल्की-फुल्की बारिश होना शुरू हो जाता है विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती है जब विद्युत उपकेंद्र से पता करो के विद्युत सप्लाई क्यों बंद है तो वहां से बताया जाता है कि लाइन फाल्ट हो गई है यह पहले ही विभाग के लोग बेतूल लाइन को ठीक किए रहे तो बरसात के समय में इतनी जल्दी लाइन फाल्ट में ना आए

About The Author: Swatantra Prabhat