तुम लोगो को इस गन्दी हालत में देखकर अच्छा लगता है: प्रधान

वोट ना मिलने की खुन्नस में प्रधान ने पूरे मुहल्ले को बना दिया गंदा नाला


स्वतंत्र प्रभात-


उन्नाव पूरा मामला है उन्नाव के ब्लॅाक सिकन्दरपुर सरोसी का जो कि अपने आप में पूरे प्रदेश में सिकन्दरपुर के नाम से जाना जाता है लोग जाने भी क्यों ना जो गांव ब्लॉक लिखा जाता हो उसे भला कौन नहीं जानता लेकिन ब्लॉक लिखे जाने वाले सिकन्दर पुर के एक मुहल्ले के लोगो से बात करने पर हकीकत कुछ और निकली ही लोगो ने बताया कि चुनाव के पहले सब कुछ ठीक था लेकिन चुनाव के बाद से ही इस मुहल्ले कि दशा दयनीय होती चली गई आज तो घरों से निकलना भी मुश्किल है मुहल्ले के लोगो ने कई बार प्रधान गुलशन बानो इस नर्क नुमा

आर सीसी पर भरे नाले के संबंध में बात की लेकिन बात वहीं पर आकर रुक जाती है प्रधान जी कहती है कि चुनाव के समय जब मैं आपसे वोट के लिए कहती थी तब तुम लोग संतोष जनक बात नहीं करते थे आज मुझे तुम लोगो को इस हालत में देखकर अच्छा लगता है। फिर वही बात दोहरा देती है कहती है चलो देखते है किसी दिन इसका इंतजाम करवाते है केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को भी ठेंगा दिखाती नजर आती है सिकंदरपुर की प्रधान वहीं देखा जाए तो लगभग 50 से 60 मीटर आर सी सी पर गंदा पानी भरा है रमेश साहू के

दरवाजे से लेकर महेश खटिक के दरवाजे तक दूषित पानी भरा होने के कारण लोगो में बिमारी का खतरा मंडराता नजर आ रहा है वहीं विद्यालय खुल जाने से आए दिन छोटे बच्चे के कपड़ों के साथ स्कूल बैग भी कीचड़ में गिरने कारण खराब होते है जब मुहल्ले के लोगो ने सफाई कर्मी को इस मुहल्ले कि दसा दिखाई तो सफाई कर्मी ने भी हाथ खड़े कर लिए लोगो ने बताया कि सफाई कर्मी कहता है मै काम वहीं करूंगा जो ग्राम प्रधान कहेंगी मुझे तुम लोग कानून ना सिखाओ इस हालत में आर सीसी पर भरे नर्क नुमा गंदे पानी से लोगो का जीना दुश्वार है।

About The Author: Swatantra Prabhat