अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुल्डोजर

अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुल्डोजर


 जसपुरा/बांदा। 

गांव में गरजा बोल्डोजर, खलिहान को खाली कराया गया। अधिकारियों ने दोबारा कब्जा करने पर कार्यवाही करने की दी चेतावनी।ग्राम प्रधान और सचिव ने कई बार कब्जा हटाने के लिए कहा लेकिन कब्जा धारक खलिहान खाली नही कर रहे थे, बल्कि विवाद कर रहे थे।

 जिला प्रशासन द्वारा सभी अवैध कब्जाधारियों  को जमीन खाली करने की नोटिस दी गई थी, लेकिन जमीन खाली नही की गई। आज सोमवार को उपजिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा,तहसीलदार तिमराज सिंह व नायब तहसीलदार,हल्का लेखपाल समेत भारी पुलिस बल के साथ बोल्डोजर लेकर जसपुरा कस्बे में पहुँचे और ग्राम पंचायत की ज़मीन को खाली करा लिया।उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि जसपुरा कस्बे में 6 अवैध घरों को गिराया गया है 

साथ ही अवैध कब्जा धारियों को दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने जसपुरा के तालाबों के पास में अवैध कब्जाधारियों को तथा गड़रिया चौराहे के पास में ग्राम समाज की भूमि में बनी दुकानों को भी दो दिन के अंदर खाली करने की नोटिस भी दिया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat