नूरपुर बेहटा ग्राम पंचायत की मेन रोड हुई थी ध्वस्त लेकिन ग्राम प्रधान ने 72 घंटे के सुधिहिकरण कराया

नूरपुर बेहटा ग्राम पंचायत की मेन रोड हुई थी ध्वस्त लेकिन ग्राम प्रधान ने 72 घंटे के सुधिहिकरण कराया


स्वतंत्र प्रभात 

खबर का दिखा असर

लखनऊ के अंतर्गत गोसाईगंज विकाश के ग्राम पंचायत नूरपुर बेहटा की मेन रोड हुई थी ध्वस्त लेकिन ग्राम प्रधान ने 72 घंटे के अंदर कराया सुधिहिकरण

आपको बता दे राहगीरो और शिक्षा लेने जाने वाले बच्चों को करना पड़ रहा था मुशीबतों का सामना आईटीआई कॉलेज नूरपुर बेहटा की तहसील मोहनलालगंज ब्लॉक गोसाईगंज की घटना थी यह सड़क डामर रोड पी डब्ल्यू डी के अंडर में आती है

काफी बारिश होने के कारण यह डामर रोड आईटी आई कॉलेज के यहा ढाहा गई है राहगिरो को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन आपको बात दे कि ये रोड बहुत बड़े हादसे को दे रहा था

दावत लेकिन मीडिया में खबर पहुचने से शासन प्रशासन और ग्राम प्रधान ने इसका लिया संज्ञान 72 घंटो के अंदर इसका सुधिहिकरण कराया गया वहाँ के निवासियों ने प्रधान सविता यादव का धन्यवाद किया और बताया

कि अगर ग्राम पंचायत में कोई दिक्कत होती है तो हम लोग प्रधान के पास ही जायेंगे इस लिए जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के अधिकारियों की होती   है

और आपको बता दे कि इस खबर पे शासन-प्रशासन ने भी संज्ञान में लेते हुए निर्णय लिया ग्रामवासियों ने प्रधान सविता यादव को धन्यवाद कहाँ।

About The Author: Swatantra Prabhat