सड़क के गड्ढे में भरा पानी, लोगों के लिए बना मुसीबत।

सड़क के गड्ढे में भरा पानी, लोगों के लिए बना मुसीबत।


स्वतंत्र प्रभात 

गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के हैदरगंज से चौरे जाने वाली सड़क पर चौरे सोसायटी के निकट बीचों-बीच गड्ढे हो गए हैं। बारिश का पानी भरने से एकाएक गड्ढे पता नहीं चलने से लोग कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।चौरे से हैदरगंज मार्ग पर सड़क के धसकने से बीचो-बीच बड़ा गड्ढा हो गया है। इससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। गड्ढे से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए विभाग द्वारा कोई उपाय नही किया गया है । 

       यहां के रहवासियों का कहना है कि बीते दिनों बारिश और सडक के घटिया निर्माण के चलते चौरे से हैदरगंज मार्ग पर सडक के बीचों- बीच बड़ा गढ्ढा हो गया है, जिससे राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है। गौहनिया निवासी रामतेज वर्मा पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ ने बताया की रात के वक्त यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसकी शिकायत सम्पूण समाधान तहसील दिवस में 21 अगस्त को की गई है।

About The Author: Swatantra Prabhat