बीओबी बैंक के ग्राहक पासबुक ना चढ़ने से परेशान

स्वतंत्र प्रभात रायबरेली-बछरावां विकासखंड की शाखा बछरावां बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रिंटर मशीन खराब होने से ग्राहक अपनी पासबुक प्रिंट करवाने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे है और पासबुक प्रिंट ना होने से ग्राहकों को अपने रुपये के लेनदेन का पता नहीं चल पाता है जिससे बैंक के अधिकारी ग्राहकों के रुपए का

 स्वतंत्र प्रभात


रायबरेली-बछरावां विकासखंड की शाखा बछरावां बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रिंटर मशीन खराब होने से ग्राहक अपनी पासबुक प्रिंट करवाने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे है और पासबुक प्रिंट ना होने से ग्राहकों को अपने रुपये के लेनदेन का पता नहीं चल पाता है जिससे बैंक के अधिकारी ग्राहकों के रुपए का दुरुपयोग कर सकते हैं और बीओबी बैंक ग्राहकों का कहना है कि पासबुक ना चढ़ने से अपने ही खून पसीने की कमाई का रुपया निकालने के लिए कई बार बैंक अधिकारियों से पूछना पड़ता है तब जाकर पता चल पाता है

यही हालत और भी बीओबी शाखाओं में परेशानी से खाताधारक जूझ रहे हैं लेकिन कोई बैंक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है काउंटर पर बैठे रहने वाले अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि प्रिंटर मशीन खराब पड़ी है जबकि देखा जाए तो प्रिंटर मशीन की समस्या लगभग आए दिन बनी रहती है जिससे ग्राहकों का अपना ही रुपया पता नहीं चल पाता है और कई ग्राहकों ने बताया कि हमारी पास बुक 2-3 वर्ष बीत गए जब भी बैंक ऑफ बड़ौदा जाते हैं प्रिंटर मशीन खराब रहती है क्योंकि बैंक मैनेजर की मनमानी की वजह से प्रिंटर मशीन को शुद्ध नहीं करवाया जाता जिससे ग्राहकों को पासबुक प्रिंट करवाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat