दलित वर्ग गाँव होने से विकास कार्यों से गाँव शून्य

स्वतंत्र प्रभात सार्वजनिक शौचालय पास होने के बाद भी प्रधान ने निर्माण कार्य रोक! टड़ियावां हरदोई-भले ही प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सख्त चेतावनी दे रखी हो जिसके बाद भी कुछ जिम्मेदारों के द्वारा सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे सार्वजनिक शौचालयों

स्वतंत्र प्रभात

सार्वजनिक शौचालय पास होने के बाद भी प्रधान ने निर्माण कार्य रोक!

टड़ियावां हरदोई-भले ही प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सख्त चेतावनी दे रखी हो जिसके बाद भी कुछ जिम्मेदारों के द्वारा सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे सार्वजनिक शौचालयों में जमकर धांधली व मनमानी की जा रही है। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत रावल के मजरा बसखेल निवासी सर्वेंद्र कुमार रावत ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि  गाँव मे बीती 15 जुलाई को ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 1201 पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल आदि की सहमति से सार्वजनिक शौचालय बनना पास हुआ जिसकी नींव भी ग्राम प्रधान द्वारा खुदवा दी गयी थी।

जिसके दो दिन बाद ग्राम प्रधान द्वारा कार्य को रुकवाकर सभी ग्रामीणों से कहा गया कि तुम लोग मिलकर  5 हजार रुपये हमको दो तभी तुम्हारे गाँव मे शौचालय निर्माण होगा न देने की स्थिति में हम सार्वजनिक शौचालय को हम अपने यहां बनवायेंगे इसके साथ ही सर्वेंद्र कुमार, बेचेलाल, सेवकलाल, मुन्नालाल पंच,इंद्रपाल, महेंद्र कुमार, वीरेंद्र बौद्ध, श्यामा कुमार,राजिंदर,पवन, महिपाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमारा पूरा गाँव दलित वर्ग से हैं, और हमारे गाँव मे बुद्ध बिहार स्थल पर सार्वजनिक शौचालय पास हुआ था  ग्राम प्रधान द्वारा 5 हजार रुपये मांगे गए रुपये न देने की वजह से रोक दिया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat