नगर पालिका की लापरवाही से आम जनता को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शहरुख:- उन्नाव शहर में मोहल्ला तालिब सराय वार्ड नंबर 20 में नगर पालिका की लापरवाही इस कदर जोरों पर है कि मोहल्ले की सड़कें बेहाल हैं नालियों का पानी व कचरा सड़कों पर अपना डेरा जमाए हुए हैं मोहल्ला पूरी तरह गंदगी व बीमारी का अड्डा बन चुका है वहां के नागरिकों

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शहरुख:-

उन्नाव शहर में मोहल्ला तालिब सराय वार्ड नंबर 20 में नगर पालिका की लापरवाही इस कदर जोरों पर है कि मोहल्ले की सड़कें बेहाल हैं नालियों का पानी व कचरा सड़कों पर अपना डेरा जमाए हुए हैं मोहल्ला पूरी तरह गंदगी व बीमारी का अड्डा बन चुका है वहां के नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है

कई शिकायतों के बावजूद अधिकारियों के कानों में जो तक नहीं रेंगती ऐसे में नागरिकों को सुरक्षा देने का काम की जिम्मेदारी भी नगर पालिका उठाने को तैयार नहीं है

इन नागरिकों की सेहत का जिम्मेदार कौन यदि अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे तो नागरिक कैसे सुरक्षित रह पाएंगे अब देखना है कि आखिर कब इन अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा कब चलोगे और नालियों का काम शुरू होगा

About The Author: Swatantra Prabhat