पत्रकार उत्पीड़न करने वाले बेवाना थानाध्यक्ष का निलम्बन हों:- राम कुमार पाल

स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर वरिष्ठ पत्रकार राजित राम पाठक का उत्पीड़न करने वाले बेवाना थानाध्यक्ष की घोर निंदा करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की नहीं तो कांग्रेस आंदोलन कर पत्रकार उत्पीड़न पर जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा कि जब राजित राम जैसे

स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकर नगर

वरिष्ठ पत्रकार राजित राम पाठक का उत्पीड़न करने वाले बेवाना थानाध्यक्ष की घोर निंदा करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की नहीं तो कांग्रेस आंदोलन कर पत्रकार उत्पीड़न पर जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा कि जब राजित राम जैसे वरिष्ठ पत्रकार के साथ बेवाना

एसओ ने ऐसा दुर्व्यवहार किया तो आम जनता की दुर्दशा समझी जा सकती है।कांग्रेस यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, कांग्रेस पत्रकार बंधुओं के साथ है।
जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में पत्रकारों का उत्पीड़न चरम पर है।कांग्रेस पत्रकार उत्पीड़न

पर हाईपावर कमेटी गठित कर रिपोर्ट हाईकमान को भेजेगी। पाल ने ऐसे पुलिसकर्मियों को कार्यालय से ही संबद्ध करते हुए बेवाना एसओ के आचरण को उनकी चरित्र पंजिका में दर्ज करने की मांग की है ।
वहीं बीजेपी सेल मीडिया प्रभारी व ब्यूरो चीफ विवेक पांडे ने गहरी नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्ष के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही। ताकि सरकार की छवि को

धूमिल करने वाले थानाध्यक्ष को इसकी सजा मिल सके। मीडिया सेल प्रभारी ने कहा जब देश के चौथे स्तंभ के साथ इस तरीके से थानाध्यक्ष पेश आ रहे है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat