बैंकों में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग फेल

कैराना शामली कैराना। नगर के बैंकों में आने वाले लोगों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो गई है। इसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक आदि बैंक शाखाएं स्थित है। इन दिनों बैंकों में कैश के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही

कैराना शामली 
कैराना।

नगर के बैंकों में आने वाले लोगों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो गई है। इसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।   पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक आदि बैंक शाखाएं स्थित है। इन दिनों बैंकों में कैश के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

बैंक शाखाओं में अधिक लोगों को प्रवेश तो नहीं दिया जा रहा है, लेकिन शाखा के बाहर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए खड़ी लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से फेल हो गई है। उधर, पुलिस भी बैंकों में गश्त करती नजर नहीं आ रही है, यदि पुलिस गश्त करें,

तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा सकता है। फिलहाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी हुई है।

About The Author: Swatantra Prabhat