काम आई समाजसेवी की जागरूकता ,समय रहते बदल गया जर्जर खम्बा।

रुदौली अयोध्या-नगर में पुरानी सट्टी बाज़ार स्थित दरगाह गेट के बगल लगा 11000 वोल्ट का खम्बा बेहद जर्जर हो कर गिरने की कगार पर पहुँच गया था, हादसे को दावत दे रहा था। इस जर्जर खम्बे पर जब नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा की नज़र पड़ी तो चिंतित होकर एक ऑनलाइन पत्र के माध्यम

रुदौली अयोध्या-नगर में पुरानी सट्टी बाज़ार स्थित दरगाह गेट के बगल लगा 11000 वोल्ट का खम्बा बेहद जर्जर हो कर गिरने की कगार पर पहुँच गया था, हादसे को दावत दे रहा था। इस जर्जर खम्बे पर जब नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा की नज़र पड़ी तो चिंतित होकर एक ऑनलाइन पत्र के माध्यम से विद्युत उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया एवं टेलीफोन पर भी सूचना देकर विभाग से समय रहते खम्बा दुरुस्त करवाने की मांग की थी,

जिसको विद्युत विभाग ने संज्ञान में लेकर समय रहते खम्बा बदलवा दिया। खम्बा दुरुस्त होने के बाद राहगीरों एवं स्थानीय लोगो का भय कम हुआ है। अब सवाल ये है कि सूचना प्राप्त कर एक खम्बा तो विभाग ने दुरुस्त करवा दिया या अन्य शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा लेट लतीफ कार्यवाही तो कर दी जाती है लेकिन नगर में अभी ऐसे कई खम्बे है जो जर्जर अवस्था मे पहुँच चुके है। जिससे विद्युत विभाग अभी भी बेखबर है।

About The Author: Swatantra Prabhat