डीएम एवं एसपी ने दिया दो सौ बेड का अस्थाई विंग बनाने का निर्देश

अम्बेडकर नगर । महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा देव इंद्रावती महाविद्यालय फैजाबाद रोड का जायजा लेकर दूर-दराज से पैदल चल कर आ रहे राहगीरों का स्क्रीनिंग के आधार पर क्वॉरेंटाइन किए जाने हेतु 200 बेड का अस्थाई विंग बनाए जाने का निर्देश दिया गया है


अम्बेडकर नगर । महामारी कोरोना वायरस  के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा देव इंद्रावती महाविद्यालय फैजाबाद रोड का जायजा लेकर दूर-दराज से पैदल चल कर आ रहे राहगीरों का स्क्रीनिंग के आधार पर क्वॉरेंटाइन किए जाने हेतु 200 बेड का अस्थाई विंग बनाए जाने का निर्देश दिया गया है । इस दौरान

जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे शहर से आ रहे व्यक्तियों का सर्वप्रथम स्क्रीनिंग किया जाएगा, स्क्रीनिंग के आधार पर संदिग्ध पाए जाने पर उस व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। जिससे कि महामारी कोरोना जैसे भयानक  वायरस  के  प्रसार को रोका जा सकेगा । जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी निरंतर जनपद में भ्रमण कर इस भयानक  वैश्विक वायरस कोरोना  के  प्रसार को रोकने के लिए कार्य कर रहे हैं।सभी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी की जा रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat