माँ सत्येश्वरी मंदिर के पुजारी ने कोरोना से देश को निजात दिलाने के लिए किया प्रार्थना

अम्बेडकरनगर। जिले में ख्याति प्राप्त रतनपुर स्थित मां सतेश्वरी भवानी धाम पर नवरात्रि मां रानी छठें विग्रह रूप का वैश्विक महामारी कोरौना वायरस विश्व में व्याप्त संकट क्षीण,हरने एवं सर्वे भवंतु सुखिना.. वसुधैव कुटुंबकम.. के लिए पुजारी सत्येंद्र दुबे ने माता रानी से प्रार्थना कर पूजा अर्चना किया। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र कुमार दुबे ने

अम्बेडकरनगर। जिले में ख्याति प्राप्त रतनपुर स्थित मां सतेश्वरी भवानी धाम पर नवरात्रि मां रानी छठें विग्रह रूप का वैश्विक महामारी कोरौना वायरस विश्व में व्याप्त संकट क्षीण,हरने एवं सर्वे भवंतु सुखिना.. वसुधैव कुटुंबकम.. के लिए पुजारी सत्येंद्र दुबे ने माता रानी से प्रार्थना कर पूजा अर्चना किया। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र कुमार दुबे ने बताया कि इस महामारी से पहले यहां लोग बहुत दूर-दूर से आते थे लेकिन अब कोरोना वायरस जैसी महामारी से 21 दिन के लिए एक साथ पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही सभी धर्मस्थलों पर पूजा अर्चना करना बन्द हो गया है।सभी लोग अब अपने घर परिवार में रह रहे

हैं हमने आज माताजी से इस वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए माताजी से प्रार्थना किया की जल्द से जल्द यह वैश्विक महामारी हमारे देश से खत्म हो जाए। आपको बताते चले की मां सत्येश्वरी भवानी का मंदिर अम्बेडकर नगर जिले के अकबरपुर के शहजादपुर मार्केट से सटा हुआ है । माँ सत्येश्वरी देवी मंदिर की तरह-तरह की मान्यताएं हैं सभी लोगों की मनोकामना पूरी होती है। आस पास के जिलों के दूर दराज से लोग माता रानी को मथ्था टेकने के लिये आते है सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat