रोजगारपरक ऋण पत्रावली का हो अविलंब निस्तारण – सुबोध

अम्बेडकर नगर। सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक ऋण पत्रावली का अविलंब निस्तारण करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख सुबोध जैन के द्वारा एक बृहद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे जिले की सभी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांञ्च के शाखा प्रमुख शामिल हुए । विभिन्न विभागों द्वारा जारी ऋण स्कीम जैसे कि


अम्बेडकर नगर।

सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक ऋण पत्रावली का अविलंब निस्तारण करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख सुबोध जैन के द्वारा एक बृहद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे जिले की सभी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांञ्च के शाखा प्रमुख शामिल हुए । विभिन्न विभागों द्वारा जारी ऋण स्कीम जैसे कि पी एम ई जी पी, सी सी एल, ओ डी ओ पी, मत्स्य पालन, आदि से संबन्धित ऋण पत्रावली पर अविलंब निस्तारित करने तथा योग्य लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मुहैया करने के लिए सख्त निर्देश आर एम सुबोध जैन द्वारा सभी शाखाओं को दिये गए ।

गौरतलब है कि बिभिन्न बैंक शाखाओं मे इस समय मत्स्य पालन की तीस पत्रावली ओ डी ओ पी की दस पत्रावली इसी प्रकार पी एम ई जी पी की बारह सी सी एल की 45 पत्रवलियाँ लंबित हैं । श्री जैन द्वारा बॉब शाखाओं मे लंबित सभी ऋण पत्रावली का गुण दोष के आधार पर अविलंब निस्तारण करते हुए योग्य लाभार्थियों को बिना किसी हीलाहवाली के इन योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने के निर्देश दिये । इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक आशीष सहित अन्य बैंक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat