धड़ल्ले से हो रहा पीले ईंटे से गौशाले का निर्माण

भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हुई बेनकाब संवाददाता -सुनील मिश्रा परसपुर,गोण्डा –प्रदेश सरकार व उनके अधिकारी चाहे जितनी भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का दम्भ भर लें लेकिन भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले उनसे भी चार कदम आगे निकल रहे हैं। मामला स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खरगू चाँद पुर का

भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हुई बेनकाब

संवाददाता -सुनील मिश्रा

परसपुर,गोण्डा –
प्रदेश सरकार व उनके अधिकारी चाहे जितनी भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का दम्भ भर लें लेकिन भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले उनसे भी चार कदम आगे निकल रहे हैं।
मामला स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खरगू चाँद पुर का है जहां इन दिनों गौशाले का निर्माण किया जा रहा है।


गौशाले के निर्माण में जिस कदर पीले ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा बिना किसी लगाम के इससे साफ जाहिर होता है कि इसके जांच अधिकारी किसी न किसी प्रकार से लिप्त हैं।
तभी तो बिना किसी के भय के दिन दहाड़े पीले ईंटो से निर्माण कराया जा रहा है।


मौके पर जब स्वतन्त्र प्रभात अखबार के पत्रकार ने पहुंचकर निर्माण के संबंध में जानकारी करी तो पता चला ग्राम प्रधान चंद्रभान तिवारी द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है।

मजदूरों ने बताया जो व जैसा सामान हमे मिलेगा वही तो लगाएंगे।
मजदूरों ने बताया कि ग्राम प्रधान कभी कभार ही आते हैं।
पत्रकार द्वारा निर्माण के संबंध में जब जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो प्रधान का फोन नही लगा।

आखिर प्रधान जी के लिए गौशाला निर्माण के लिए कैसा मानक निर्धारण किया गया ये तो अधिकारी ही बताएंगे लेकिन ये तो सच है कि इस कदर पीले ईंट के प्रयोग से बनी चहरदीवारी में छुट्टे जानवरो को रोकना मुश्किल ही है।

About The Author: Swatantra Prabhat