नाली ना होने से सड़क पर पसरा गंदा पानी

रोड पर पानी जमने से संक्रामक बिमारियों का बढ़ा खतरा महराजगंज: नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा शिवपुरी में स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां बता दें कि गांव मे नाली ना होने के कारण गांव का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों


रोड पर पानी जमने से संक्रामक बिमारियों का बढ़ा खतरा

महराजगंज:  नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा शिवपुरी में स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां बता दें कि गांव मे नाली ना होने के कारण गांव का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी सड़क पर जमने से संक्रामक बिमारियों का खतरा बना हुआ है। फिर भी कोई जिम्मेदार इसका सुधि लेने नहीं आते। ग्रामीण बहादुर गौड़, सन्तु गौड़, राम मिलन, राम प्रसाद, शहाबुद्दीन, अंजुम  क़लील, अहमद रजा, इस्लाम दानिशअली,  घनसश्याम, जौवाद अली, इंताफ अली, प्रभुदयाल, अदि ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को इसका सूचना दिया गया लेकिन कोई जिम्मेदार सुधि नहीं लिए जिससे हम ग्रामवासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat