विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

महराजगंज /फरेंदा: हरपुर फीडर के ग्रामसभा बाजार डीह और धुसिया के बीच जमुअहिया शिव मंदिर के बगल में स्थित फूलचंद की चाय कि दुकान के उपर से बिजली का तार गया हुआ है। जो आए दिन कट कर गिरता रहता है। जिससे आए दिन विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है वह तो अलग बात

महराजगंज /फरेंदा: हरपुर फीडर के ग्रामसभा बाजार डीह और धुसिया के बीच जमुअहिया शिव मंदिर के बगल में स्थित फूलचंद की चाय कि दुकान के उपर से बिजली का तार गया हुआ है। जो आए दिन कट कर गिरता रहता है। जिससे आए दिन विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है वह तो अलग बात हुई परंतु जिस तरह से यह तार बार बार कट कर गिर जाता है उससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस समस्या के निस्तारण के लिए गांव के लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं।  शिकायत के बाद भी अभी तक उसका निस्तारण नहीं हो सका है जिससे अब लोग थक हार कर शिकायत करना भी मुनासिब नहीं समझते क्योंकि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगते हैं। ग्रामीण रविंद्र सिंह, जावेद आलम, प्रवीण कुमार, बदरे आलम, बलराम आदि लोगों का कहना है कि कई बार विद्युत का तार कट कर गिर जाने से हमेशा हम डरे हुए रहते हैं कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसका शिकायत भी किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ जिससे थक हारकर अब शिकायत करना भी बंद कर दिए हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat