जिला अधिकारी ने थाना संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं

शाहजहांपुर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनी इस मौके पर लगभग 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जिला अधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक एवं समय अवधि में

शाहजहांपुर

जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनी इस मौके पर लगभग 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जिला अधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक एवं समय अवधि में किया जाए उन्होंने समाधान रजिस्टर अपराध रजिस्टर महिला उत्पीड़न रजिस्टर अनुसूचित जाति उत्पीड़न रजिस्टर का अवलोकन किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर प्रार्थना पत्र में अवश्य अंकित कराएं ताकि मौके पर नोडल अधिकारी के जाने पर संतुष्टि भी शिकायतकर्ता की ली जा सके इस दौरान उन्होंने कहा कि बंडा को जल्द ही नगर पालिका में तब्दील कर दिया जाएगा

जिससे अनेकों अनेक सुविधाएं बंडा को मिलेंगे जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि साठा धान लगाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर जिले में धान नहीं  लगाया जाएगा शिकायतकर्ता स्वर्गीय प्रकाश कुमार बिजली देवी निवासी दलेलपुर द्वारा बताया गया कि अजय पुत्र मिश्रीलाल द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर जमीन हड़प ली गई है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारी को दिए इसके उपरांत जिला अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया एवं रसोई घर में जाकर भोजन की गुणवत्ता परखी और निर्देश दिए कि भोजन  रोस्टर के हिसाब से ही बनवाया जाए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एक पीआरडी जवान एवं एक चौकीदार की तैनाती करने के निर्देश दिए स्कूल  में बच्चों की संख्या कम होने पर  कड़ी फटकार लगाई

About The Author: Swatantra Prabhat