कम्हरिया घाट पीपे के पुल पर नही शुरू हो सका आवागमन लोग परेशान

आलापुर (अम्बेडकर नगर) घाघरा नदी के कम्हरियाघाट पर पीपे के बने पुल से आवागमन शुरू न होने से आमजनो को जहां जलालत झेलनी पड़ रही हैं। वहीं कम्हरियाघाट मे प्रयागराज मकरसंक्रान्ति पर स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समस्या खड़ी हो गयी है। मालूम हो कि दशकभर से गोरखपुर बस्ती संतकबीरनगर देवरिया जनपद के



आलापुर (अम्बेडकर नगर)

घाघरा नदी के कम्हरियाघाट पर पीपे के बने पुल से आवागमन शुरू न होने से आमजनो को जहां जलालत झेलनी पड़ रही हैं। वहीं कम्हरियाघाट मे प्रयागराज मकरसंक्रान्ति पर स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समस्या खड़ी हो गयी है। मालूम हो कि दशकभर से गोरखपुर बस्ती संतकबीरनगर देवरिया जनपद के लोग पीपे के पुल से प्रयागराज मकरसंक्रान्ति व मौनी आमवस्या को स्नान करके पुण्य लाभ अर्जित करने जाते हैं । इस साल पीपे के पुल का संचालन नही हो सका है जबकि पीपे के पुल बगल पश्चिम स्थायी पुल चार वर्ष से निर्माणाधीन है।

पीपे का पुल 15 दिसम्बर से 14 जून तक संचालित होता है। शेष दिनों मे लोग नाव से आवागमन करते है। नये निर्माणाधीन पुल के निर्माण से गोरखपुर संतकबीरनगर बस्ती तथा आजमगढ अम्वेडकरनगर जौनपुर तक सीधे आवागमन सुगम होगा तथा एक सौ पच्चास किलोमीटर की दूरी पचास किलोमीटर मे सिमट जायेगी। ईंधन व समय की बचत अलग से होती है

अन्यथा लोगों को बडहलगंज वाया गोरखपुर या बिडहर घाट वाया गोरखपुर आवागमन करना पड रहा है। घाघरा नदी का पानी गोरखपुर सीमा मे होकर बहने से नदी चैड़ी हो गयी है जिसमें 12 पीपे अधिक लगने से पुल निर्धारित समय से संचालित नहीं हो सका । लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता विकास तिवारी ने बताया कि दो दिन बाद आवागमन शुरू हो जाने की सम्भावना है।

About The Author: Swatantra Prabhat