उन्नाव में कायम है भाईचारा, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

उन्नाव पाकिस्तान में सिक्खों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब में आपसी विवाद को लेकर 4 जनवरी को अराजकतत्वों द्वारा किए गए पथराव की घोर निंदा करते हुए सिक्ख व मुस्लिम समाज दोनों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति के माध्यम से पाकिस्तान सरकार को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें दोषीजनों को सख्त सजा


उन्नाव

पाकिस्तान में सिक्खों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब में आपसी विवाद को लेकर 4 जनवरी को अराजकतत्वों द्वारा किए गए पथराव की घोर निंदा करते हुए सिक्ख व मुस्लिम समाज दोनों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति के माध्यम से पाकिस्तान सरकार को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें दोषीजनों को सख्त सजा दिलाए जाने के साथ आगे से इस प्रकार की कोई घटना न हो, इसकी चेतावनी दी गई।

बताते चलें कि सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी का कदीमी गुरद्वारा व उनकी मजार भी पाकिस्तान में है जिसमे सिक्ख व मुस्लिम दोनों मिलकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। जो सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा आज भी कायम है। उक्त घटना से सिक्ख व मुस्लिम समाज दोनों की भावनाएं आहत हुई हैं। भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मौजूद लोगों ने हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई आपस में सब भाई भाई, हमारी एकता जिंदाबाद, हिन्दोस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ नासिर अहमद खान व सरदार गुरबीर सिंह आदि ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले अन्य लोगो में सिख धर्म गुरु ज्ञानी बलजिंदर सिंह ज्ञानी भाई अमर सिंह मनोहर सिंह जरनैल सिंह गुरप्रीत सिंह आदि व शहर काजी प्रतिनिधि हसनैन रजा समाजसेवी अब्दुल रऊफ खान गयास अहमद जुबैरउल्ला अब्दुल खालिक शराफत बबलू मंसूरी अनिल कश्यप आदि काफी बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat