31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक

शनिवार को निकाली गई जागरूकता रैली अम्बेडकरनगर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में पहले दिन शनिवार को एआरटीओ कार्यालय से आरकेवीके एजेन्सी तक स्कूटी/मोटर साइकिल यातायात रैली निकाली गई। श्रीमती सरिता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा रैली को हरी झण्डी

शनिवार को निकाली गई जागरूकता रैली



अम्बेडकरनगर

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में पहले दिन शनिवार को एआरटीओ कार्यालय से आरकेवीके एजेन्सी तक स्कूटी/मोटर साइकिल यातायात रैली निकाली गई। श्रीमती सरिता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद के प्रमुख स्थानों /चैराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार -प्रसार किया गया तथा पम्पलेट का वितरण किया गया तथा आम-जनमानस से अपील किया गया कि कृपया सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, डंकन ड्राइविंग, रेड लाइट जम्पिंग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट -बेल्ट का प्रयोग करें, सड़क पार करते समय अपने वाहन को किनारे रोककर बच्चों, नेत्रहीनों तथा बिकलांगो को रास्ता दें। नशे की हालत में वाहन न चलायें, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग न करें चाहे वह यात्री वाहन हो अथवा माल वाहन, रात में डिपर का प्रयोग करें, बायें से ओवरटेक न करें और ओवरलोडिंग करने से पूर्व अगले वाहन चालक के संकेत की प्रतीक्षा करें तत्पश्चात वाहन आगे बढ़ायें। उक्त अवसर पर विपिन कुमार, सम्भागीय निरीक्षक, जनपद में संचालित मोटर साइकिल/स्कूटी के विभिन्न एजेन्सियों के कर्मचारीगण, जनपद में संचालित विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक तथा प्रदूषण जांच केन्द्र के संचालक व आम जनमानस उक्त बाइक रैली में प्रतिभाग किए। उपर्युक्त के अतिरिक्त ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग एवं डंकन ड्राइविंग, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की चेकिंग की गयी।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की हुई बैठक

About The Author: Swatantra Prabhat