धरना स्थल पर सीएए/एनआरसी के विरोध में महिलाओं ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया

कानपुर सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के आठवे चरण मे कानपुर नगर के मोहम्मद अली पार्क जो शाहीन बाग के नाम से मशहूर हो गया जहां सीएए/एनसीआर के खिलाफ चल रहे धरने स्थल पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी पहुंचे जहां महिलाओं ने मुल्क के जनतंत्र व हिंदू मुस्लिमों मे

कानपुर

सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के आठवे चरण मे कानपुर नगर के मोहम्मद अली पार्क जो शाहीन बाग के नाम से मशहूर हो गया जहां सीएए/एनसीआर के खिलाफ चल रहे धरने स्थल पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी पहुंचे जहां महिलाओं ने मुल्क के जनतंत्र व हिंदू मुस्लिमों मे कायम एकता को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को हस्ताक्षरों के द्वारा इस नफरत फैलाने हिंदू मुस्लिम को बांटने वाले काले कानून सीएए को वापस करने व एनआरसी लागू न करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान मुहिम से जुड़कर अपना विरोध दर्ज कराया।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी मोहम्मद अली पार्क जो प्रदेश मे शाहीन बाग के नाम से मशहूर पार्क मे धरना स्थल पहुंचे जहां हस्ताक्षर अभियान के सिलसिले मे महिलाओं को बताया व जिस पर महिलाओं ने भी हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर सीएए को वापस करने और एनसीआर को लागू न करने का महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से गुहार लगाई। हस्ताक्षर के आठवें चरण मे 1378 हस्ताक्षर हुए।मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड,इस्लाम खाँ आज़ाद,हाफिज़ मोहम्मद कफील,मोहम्मद फाज़िल, मोहम्मद रफीक,मोहम्मद तौफीक, इस्लाम खान चिश्ती, एजाज़ रशीद,इरफान अशरफी, सैय्यद अरशद,मोहम्मद शादाब, अफज़ाल अहमद,हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब अज़हरी आदि लोग मौजूद रहे!

About The Author: Swatantra Prabhat