योगी सरकार अन्न दाताओं को छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत भारतीय किसान यूनियन

रूपेश कुमार राम भरत इंद्रेश कुमार राजेश कुमार ललिता देवी सविता कुसुमा श्यामा श्रीमती मानसी सोनी कश्यप रामकुमार रामकेवल बंधु आदि सैकड़ों किसान वह महिलाएं उपस्थित रहे 


स्वतंत्र प्रभात

सुबेहा बाराबंकी उत्तर प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार अन्न दाताओं को छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी में बने हुए गोवंश आश्रय केंद्रों का आतंक चरम पर है एक भी किसानों के द्वारा ले जाए गए छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में लेने से साफ मना कर देते हैं।जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सुबेहा के सुलेमानपुर वार्ड में कछवा गांव में किसान पंचायत आयोजित हुई किसान पंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से किसानों ने छुट्टा जानवरों को लेकर शिकायत की, किसानों ने बताया कि नगर पंचायत सुबेहा के पास बने गोवंश आश्रालय केंद्र जमीन हुसेनाबाद में जब हम लोग जानवरों को पकड़ कर ले जाते हैं तो गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों एवं प्रबंधक द्वारा साफ मना करते हुए बताया जाता है कि हमारे गौशाला में लक्ष्य पूरा है हम अब छुट्टा जानवरों को अंदर नहीं लेंगे

जिसके चलते नगर पंचायत के आसपास के खेतों व हम लोगों के जितनी भी फसलें हैं सब छुट्टा जानवर चट कर देते हैं हम सभी किसान भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए हैं जिस पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा यह बड़ा मुद्दा है आगामी 21 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बाराबंकी में किसान महापंचायत आयोजित है यदि उक्त कार्यक्रम तक तहसील प्रशासन द्वारा एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा छुट्टा गोवंशजो को पकड़वाया नहीं जाता है तो आप लोग तैयार रहें इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा, उक्त किसान पंचायत में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रतापी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह मोहम्मद सलमान रूपेश कुमार राम भरत इंद्रेश कुमार राजेश कुमार ललिता देवी सविता कुसुमा श्यामा श्रीमती मानसी सोनी कश्यप रामकुमार रामकेवल बंधु आदि सैकड़ों किसान वह महिलाएं उपस्थित रहे। 

About The Author: Swatantra Prabhat