कॉर्डेट ने मिर्जापुर गांव में संतुलित उर्वरक और नैनो यूरिया के प्रयोग की दी जानकारी

श्री संतोष सिंह श्री जितेंद्र कुमार श्री ननकू राम श्री महेंद्र प्रताप यादव सहित कई कृषक प्रतिभागी उपस्थित रहे 


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज आज कारडेट फूलपुर द्वारा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर विकासखंड प्रतापपुर जनपद प्रयागराज में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारडेट फूलपुर के कनिष्ठ क्षेत्र अधिकारी सुमित तेवतिया ने कृषकों को धान की फसल में समसामयिक क्रियाओं के विषय में जानकारी दी और खेती में संतुलित उर्वरक के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए कृषकों को इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ के विषय में बताया तथा इसकी उपयोग विधि को भी विस्तार से बताया। कारडेट फूलपुर के मुकेश तिवारी ने कृषकों को कृषि लागत कम करने हेतु सामूहिक खेती करने का सुझाव दिया

और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण की जानकारी दी ।साथ में खेती में जैव उर्वरकों एवं जैव अपघटक के प्रयोग के विषय में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित  प्रतिभागियों को इफको नैनो यूरिया तरल एवं पौधरोपण हेतु नींबू ,करौंदा, अमरूद आदि के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में ग्राम मिर्जापुर के श्री रामचंद्र यादव श्री रवि प्रताप सिंह श्री राकेश कुमार प्रजापति श्री जगत नारायण मिश्र श्री सुरेश कुमार श्री संतोष सिंह श्री जितेंद्र कुमार श्री ननकू राम श्री महेंद्र प्रताप यादव सहित कई कृषक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat