खरीफ 2022 में तना छेदक से धान की फसल का नुकसान न्युनत्तम रखे

खरीफ 2022 में तना छेदक से धान की फसल का नुकसान न्युनत्तम रखे

कीटनाशक और पोषक तत्वों का मिश्रण वाला उत्पाद इमारा


सहारनपुर। 

स्थानीय कृषि बाजार में सल्फर मिल्स लिमिटेड द्वारा अपना नया पेटेंटेड उत्पाद  इमारा  उपलब्ध कराया गया है। इमारा  विश्व का पहला कीटनाशक और पोषक तत्वों का मिश्रण वाला उत्पाद है। (डब्ल्यूडीजी) फोर्मुलेशन - इमारा  में कीटनाशक के साथ साथ पोषक तत्व (सल्फर -70 प्रतिषत और जिंक अॉक्साईड -13 प्रतिषत) उपलब्ध कराये गये हैं। सल्फर मिल्स लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक बिमल शाह ने बताया की धान की फसल का 20-70 प्रतिषत नुकसान पीले तना छेदक कि वजह से होता है। कंपनी कि मुंबई स्थित अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में विकसित - इमारा तना छेदक कि रोकथाम और नियंत्रण के लिए उत्तम कार्यक्षमता वाला उत्पाद हैं। 

उपयोग में सरल इमारा  का छिड्काव 4 किलोग्राम प्रति एकर की मात्रा में धान के प्रतिरोपण के 15-20 दिन में अथवा धान कि सीधी बुवाई के 25 से 30 दिन में तना छेदक की रोकथाम के साथ साथ फसल की प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी करता है। इमारा  मिट्टी के पोषक तत्वों का संतुलन बनाते हुए बेहतर उपज का नियोजन करने में भी लाभदायक पाया गया हैं। जिस वजह से धान की फसल बेहतर गुंणवत्ता के साथ ज्यादा पैदावार मिलती है। सल्फर मिल्स लिमिटेड (मुख्यालय-मुंबई) भारत की कीटनाशक, उर्वरक और खाद उत्पादन एंवम बिक्री करने वाली अग्रणीय कंपनी मानी जाती है। 1960 में स्थापित सल्फर मिल्स लिमिटेड के उत्पाद 80 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं। आज अमेरिका, अॉस्ट्रेलिया, चीन सहित 10 अन्य देशों में इमारा  को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त  हैं।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel