कार्डेट में कृषि विमान ड्रोन प्रशिक्षण का उद्घाटन करेंगे डॉक्टर अवस्थी

कार्डेट में कृषि विमान ड्रोन प्रशिक्षण का उद्घाटन करेंगे डॉक्टर अवस्थी


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज ब्यूरो दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट 

इफको के प्रबंध निदेशक डाक्टर यूएस अवस्थी 15अप्रैल को कार्डेट में 9.30बजे ड्रोन विमान प्रशिक्षण  कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

इफको में धार्मिक अनुष्ठान कार्य क्रम में आए डॉक्टर अवस्थी ने समय निकाल कर इस कार्य क्रम को उद्घाटन करने का निर्णय लिया जो ड्रोन विमान प्रशिक्षण के महत्व को दर्शाता है।

बता दे की इफको का ड्रीम प्रोजेक्ट नैनो के छिड़काव के लिए  ड्रोन बहुत ही महत्व पूर्ण यंत्र साबित होगा।जिसको उड़ाने के लिए प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर अवस्थी ने प्रसिक्षण कार्य क्रम चलाने का निर्णय लिया और कार्डेट फुलपुर में तीन जिलों के किसानों को प्रशिक्षण देने की स्वीकृति प्रदान की। उसी के तहत 15 अप्रैल को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat