रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में कार्डेट को आधुनिक कृषि तकनीकी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव।

रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में कार्डेट को आधुनिक कृषि तकनीकी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव।


स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज

ब्यूरो दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

 कोरडेट प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक   दिलीप सिंघाणी  अध्यक्ष इफको की उपस्थिति में  हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता  शीशपाल सिंह अध्यक्ष  कोरडेट प्रबंध समिति फूलपुर  प्रयागराज द्वारा की गई ।कोरडेट  प्रबंध कार्यकारिणी  सदस्यों ने सुझाव दिया किइफको कोरडेट फूलपुर प्रयागराज को आधुनिक कृषि तकनीकी के लिए विकसित किया जाए ।

     कोरडेट फूलपुर प्रयागराज किसान चौपाल में नैनो यूरिया की उपयोगिता के महत्त्व एवं लाभ विषय पर बृहद किसान गोष्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दिलीप संघाणी जी अध्यक्षता शीशपाल सिंह जी अध्यक्ष काकोरडेट  प्रबंध समिति एवं सभी माननीय सदस्य कोरडेट प्रबंध समिति तथा 200 किसानों ने भाग लिया किसानों के बीच में नैनो उर्वरक की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई।  

           अध्यक्ष  दिलीप संघाणी जी ने आने वाले दिनों के लिए नैनो इफको यूरिया को किसानों के लिए एक क्रांतिकारी उत्पाद तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण इफको उत्पाद बताया ।इस अवसर पर इफको कोरडेट  जैव उर्वरक इकाई द्वारा 5000 पूसा बायो डी- कंपोजर बनाकर देश के किसानों को उपलब्ध कराने के लिए उपलब्ध कराया गया ।बायो डी कंपोजर का विमोचन  सभी माननीय सदस्यों द्वारा किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat