आजाद भाकियू ने भारत बंद के समर्थन मे जताया खुलकर विरोध विरोध

स्वतंत्र प्रभात 8 दिसंबर आजाद भारतीय किसान यूनियन ने भारत बंद का खुलकर समर्थन किया और राष्ट्रीय राज्य मार्ग को इटौनजा टोल प्लाजा पर जाम लगाकर विरोध किया राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत आजाद ने कहा कि जब तक सरकार तीनों आधादेशों को वापस नहीं लेती तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे आज आज हम ज्ञापन दे

स्वतंत्र प्रभात

8 दिसंबर आजाद भारतीय किसान यूनियन ने भारत बंद का खुलकर समर्थन किया और राष्ट्रीय राज्य मार्ग को इटौनजा टोल प्लाजा पर जाम लगाकर विरोध किया राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत आजाद ने कहा कि जब तक सरकार तीनों आधादेशों को वापस नहीं लेती तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे आज आज हम ज्ञापन दे रहे हैं और दिल्ली में सरकार के साथ हो रही वार्ता छठे दौर में है अगर सरकार का फैसला किसानों के पक्ष में नही आता है तो हमारा यूनियन जल्द ही मुखमंत्री को घेरने का का करेगा इसी बीच युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी ने कहा कि जितनी भी सरकारें आती है वो सिर्फ और सिर्फ अंनदाताओं का शोषण करने का कार्य करती हैं जो कि आजाद भाकियू बर्दाश्त नहीं करेगा और आवश्यकता पड़ने पर हैं भूख हड़ताल और अनशन पर बैठेंगे राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा सरकार सिर्फ किसानों को बरगलाने का कार्य करती है और ये तीनों काले कानून किसानों के लिए बहुत ही नुकसान दायक है अगर सरकार किसानों का भला करना चाहती है तो ऐ कानून बनाये कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर कोई भी फसल न खरीदे अगर समर्थन मूल्य से नीचे फसल कोई खरीदते पाया जाता है तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जायचक्का जाम में उपस्थित पदाधिकारी
आर के शर्माराष्ट्रीय सलाहकार भीष्म मिश्राराष्ट्रीय प्रचार मंत्री राजकुमार सिंह चौहानलखनऊ मंडल प्रभारी नजम शमशाद लारीलखनऊ जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दोहरेलखनऊ जिला प्रभारी राजेश मिश्रालखनऊ मंडल अध्यक्ष विमलामहिला जिला अध्यक्ष लखनऊ कय्यूम अलीजिला अध्यक्ष सीतापुर कुसुम लताजिला कार्यकारिणी सदस्य गुड्डू तिवारीजिला महासचिव लखनऊ सीमा सिंहमहिला जिला उपाध्यक्ष लखनऊ

About The Author: Swatantra Prabhat