धान की नर्सरी को बर्बाद कर रहे आवारा पशु –

रायबरेली/बछरावां विकासखंड की ग्राम पंचायत थुलेण्डी के किसानों की धान की नर्सरी को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसान आवारा पशुओं से परेशान है क्योंकि झुंड बनाकर आवारा पशु ना जाने कहां से दिन मेंआ जाते हैंऔर रात को अपने ठिकाने पर चले जाते हैं क्योंकि कुछ पशु पालतू होने के कारण सुबह


रायबरेली/बछरावां

विकासखंड की ग्राम पंचायत थुलेण्डी के किसानों की धान की नर्सरी को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसान आवारा पशुओं से परेशान है क्योंकि झुंड बनाकर आवारा पशु ना जाने कहां से दिन मेंआ जाते हैंऔर रात को अपने ठिकाने पर चले

जाते हैं क्योंकि कुछ पशु पालतू होने के कारण सुबह होते ही फिर से किसानों की धान की नर्सरी को बर्बाद करके उप जने नहीं देते हैं और धान की नर्सरी करने वाले किसानों का कहना है कि कुछ आवारा पशु पालतू भी इसी झुंड में खोलकर अपने घरों से

कुछ लोग अपने पशुओं को बाहर खेद कर चले जाते हैं ऐसे लोगों को पहचान कर जुर्माना लगा देना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग अपने पशुओं का सरकार से पैसा ले रहे हैं उसके बाद भी उन पशुओं को खोलकर खेद देते हैं जिससे किसानों की धान की

नर्सरी आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं और जब धान की नर्सरी किसानों की बर्बाद हो जाएगी तो बिना धान की नर्सरी के धान की रोपाई किसानों की नहीं हो सकती है इसलिए किसान अपनी धान की नर्सरी को बचाने के लिए काम धंधा छोड़कर धान की नर्सरी तैयार कर रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat